गाजीपुर, सितम्बर 14 -- मरदह। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की लापरवाही से शनिवार की देर रात 33 हजार केवी लाइन का तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जो रविवार सुबह 9 बजे जाकर बहाल हो सकी। इससे उपभोक्ता करीब 10 घंटे बिजली संकट झेलते रहे। इससे पहले शनिवार को भी 11 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही थी। मरदह सबस्टेशन के पांच व पृथ्वीपुर के तीन फीडरों के अंतर्गत आने वाले सौ से अधिक गांवों में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले दो माह से मामूली फाल्ट पर भी 10-12 घंटे बाद मरम्मत होती है, जिससे वे परेशान हैं। स्थानीय निवासी शिवचंद्र सिंह, आशुतोष सिंह पिंटू, अजय श्रीवास्तव, प्रवीण पटवा आदि ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे विद्युत उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में एसडीओ चंद्रमोहन ने कहा कि जल्द ही बिजली व्यवस...