भभुआ, जून 18 -- मंगलवार की शाम से रात व बुधवार को 9 से 11:15 बजे तक आपूर्ति ठप भगवानपुर में अब विद्युत आधारित व घरेलू कामकाज होने लगे हैं प्रभावित (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाात। तार टूटने और फॉल्ट आने की वजह से भगवानपुर में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। वर्षा ऋतु की पहली बारिश में ही मंगलवार को उपभोक्ताओं को इस समस्या का सामना करना पड़ा। बुधवार को भी यह समस्या बनी रही। भगवानपुर गांव के हाई स्कूल के पास मंगवार की शाम छह बजे हाई वोल्टेज का तार दो बार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे एक बार शाम में 6 से 8 बजे तक और फिर रात 8 बजे से 9 बजे तक बिजली आपूर्ति रही। बुधवार को ग्रिड में खराबी से सुबह 9:00 बजे से 11:15 बजे तक बिजली ठप रही। बिजली के अभाव में उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी। जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो पता चला क...