दरभंगा, मार्च 3 -- केवटी। प्रखंड के असराहा गांव के कब्रिस्तान में रविवार को बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से आग लग गई। आग लगते ही जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने अपने घर से बाल्टी आदि बर्तन लेकर दोड़े, लेकिन तेज से चल रही पछुआ के कारण ग्रामीणों का प्रयास विफल रहा। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही केवटी पुलिस और अग्निशामक वाहन पहुंचा। उससे भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद सूचना मिलने पर दरभंगा से एक बड़ी और एक छोटी अग्निशामक गाड़ी पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई कमलेश कुमार ने बताया कि तेज पछुआ हवा के कारण तार आपस में टकराकर टूटकर गिर पड़ा था। उसे ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। अगलगी में दो घर जलकर राख कुशेश्वरस्थान। अंचल क्षेत्र के कुमारी गांव में रविवार की शाम अगलगी क...