बोकारो, जून 20 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। विद्युत सब स्टेशन जैनामोड़ से जुडे सभी फीडरो से शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट का कई जगहो पर तार टुटकर गिरने व अन्य तकनिकी कारणों कसमार, जैना व बीआरएल फीडर से दिनभर बिजली ब्लैक आउट रहा। दिनभर बिजली ब्लैक आउट रहने के जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओ से लोगों को जूझना पड़ा। जानकारी के अनुसार बरसात के कारण लगातार रातभर बिजली की आंख मिचौनी खेल जारी रहा है। उसके बाद अहले सुबह से अचानक जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्रो से ब्लैक आउट हो गई। लगभग 10 घंटे के बाद भी क्षेत्र में बिजली सुविधा बहाल नहीं हो पाया है। विभागीय जेई गणेश रविदास ने बताया कि टांडमोहनपुर में तीन पोल 11 हजार वोल्ट का तार टुट कर जमीन में गिर गया था। वहीं दुसरी ओर के फीडर में 11 हजार के सप्लाई लाईन में खराबी के कारण बार- बार ट्रीप हो रहा थ...