रांची, अप्रैल 9 -- रांची। डोरंडा थाने की पुलिस ने तार चोरी करते हुए एक अपराधी को पकड़कर बुधवार को जेल भेज दिया। आरोपी का नाम मो कमाल है और वह डोरंडा बेलदार मुहल्ले का रहने वाला है। मामले में राजेश कुमार ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजेश ने पुलिस को बताया कि हिनू सचिवालय कॉलोनी परिसर में स्थित एक क्वार्टर में आरोपी तांबे की तार चोरी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...