समस्तीपुर, अक्टूबर 22 -- विभूतिपुर। काम के दौरान तार के पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की मौत पेड़ पर ही हो गई है। इस अनहोनी व अजूबा घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। मृतक मनोज चौधरी (38) सिंघिया बुजुर्ग उतर पंचायत के वार्ड 10 निवासी स्व योगेन्द्र चौधरी का पुत्र बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मंगलवार की संध्या में काम से तार के पेड़ पर मनोज डरकस और पैकर लगा कर चढ़ा था। बताया जाता है कि तार के पेड़ के ऊपर में डरकस और पैकर लगे ही उसकी मौत हो गई। वे देर संध्या तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो उन्हें तार के पेड़ के ऊपर ही पाया। लोगों द्वारा काफी आवाज लगाने के बाद भी वह कुछ नहीं बोला और उसकी गर्दन टेढ़ी देखकर लोग समझ गए कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद मृतक को तार के पेड़ से उतारा गया। वैसे कुछ लोग इस घटना को तार के ...