सीतापुर, सितम्बर 13 -- सांडा, संवाददाता। सकरन थाना क्षेत्र के मोहरी गांव में पोल से लटक रहे तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, अधेड़ को बचाने आया भतीजा भी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती किया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। मोहरी गांव निवासी किशोरी लाल पुत्र परशुराम उम्र 50 वर्ष अपने भतीजे सरोज के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने जा रहा था। गांव पास लगे विद्युत पोल से तार लटक रहा था, उस तार की चपेट में आकर किशोरी लाल गिर गए। चाचा को करंट लगता देख बचाने दौड़ा में सरोज भी करंट की चपेट में आ गया। शोर गुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रांसफार्मर से लाइन काटी और दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी सांडा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी लाल को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल सरोज का इलाज चल रहा...