बाराबंकी, नवम्बर 13 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में पोल से चोरी से अल्युमीनियम विद्युत तार काटकर ले जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बुधवार की रात सूचना मिलने पर एसआई शिव प्रसाद पाण्डेय दल बल सहित छापामार कर घेराबंदी के बाद थाना हैदरगढ़ के ही गौरा गांव के शिव सागर एवं मालिनपुर के शिव सिंह व शिवम सिंह को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास सिकंदर पुर गांव के समीप विद्युत पोल से काटा गया 82 किलो अल्युमिनियम तार एवं अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...