प्रयागराज, अगस्त 11 -- ककहरा घाट इलाके में एक बिजली का खंभा तारों के जंजाल के कारण लटक गया है। सोमवार को किसी ने उसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद बिजली विभाग के अफसर हरकत में आए और बोले कि इसे ठीक कराया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि तारों के जंजाल से कई पोल झुक गए थे। शिकायत करने पर उसे सीधा कराया गया। इस प्रकरण में कल्याणी देवी एसडीओ ने बताया कि 12 अगस्त को ककहरा घाट के पास 11 केवी के लटके पोल को ठीक किया जाएगा। इस दौरान ककहरा घाट द्वितीय और वॉटर वर्क द्वितीय फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...