बागपत, मई 23 -- गांगनौली के जंगल में विद्युत लाइन के तारों से चिंगारी गिरकर नीचे खड़ी गन्ना फसल में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे किसानो ने आग बुझाई,लेकिन तब तक किसानों की चार बीघा गन्ना फसल जल चुकी थी। गांगनौली निवासी किसान सोहन्द्र सिंह ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से होकर विद्युत लाइन जा रही है। जिसके तार ढीले होने के कारण उनसे चिंगारी गिरकर नीचे खड़ी गन्ना फसल में आग लग गई। गन्ना फसल में आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान की चार बीघा गन्ना फसलजल चुकी थी। किसान ने इसकी सूचना गांगनौली बिजलीघर दी। किसान संजीव राठी,गौरव राठी, गुरुशरण ने जली फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...