अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या संवाददाता। जिले के तारुन व कुमारगंज थाने पर नए प्रभारी की तैनाती हुई है। तारुन थाने का प्रभार देख रहे उपनिरीक्षक संदीप त्रिपाठी को गैर जनपद तबादला के कारण रिलीव किया गया है वहीं कुमारगंज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस कार्यालय ने बताया कि जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में यह कार्यवाही हुई है। अपराध शाखा से निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक तारुन व परशुराम ओझा को न्यायालय सुरक्षा,पुलिस लाइन से सतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज व सुमित कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी मीडिया मॉनिटरिंग सेल/सोशल मीडिया सेल,उपनिरीक्षक विजय प्रताप तिवारी को कोतवाली नगर से एसएसआई बीकापुर तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...