मैनपुरी, नवम्बर 10 -- बिजली चोरी के मुकदमों की सुनवाई स्पेशल जज ईसी एक्ट कोर्ट में की जा रही है। आरोपीगण तारीखों पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। तारीखों पर आरोपियों के कोर्ट में उपस्थित न होने पर पत्रावली आगे नहीं बढ़ पा रही है। जिसके चलते कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। सोमवार को कोर्ट ने थाना कासगंज के बलारपुर निवासी अनार सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके अलावा थाना किशनी के संग्रामपुर निवासी महेंद्र सिंह, थाना बिछवां के नायकूद निवासी छत्रपाल, कस्बा घिरोर निवासी अमरपाल, थाना बरनाहल के तुलसीपुर निवासी लियाकत, उमेश सिंह व सत्यप्रकाश के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। अगली तारीख 15 जनवरी 2026 नियत की है। अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि बिजली चोरी के आरोपी कोर्ट में तारीखों पर ...