मुरादाबाद, जुलाई 17 -- तारीख पर तारीख मिल रही है पर चक्कर की मिलक में बन रहा एसटीपी अभी अधर में है। धीमी गति से काम होने पर जुर्माना भी लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है। इसी वर्ष जनवरी में एसटीपी बनकर तैयार होना था। कार्य पूरा नहीं होने पर 21 मई नई तारीख निश्चित की गई। अभी तक इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पॉश कालोनी में शुमार रामगंगा विहार, आशियाना आदि में सीवर कनेक्शन होना शुरू भी नहीं हो सके हैं। जल निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एसटीपी से सभी नाले जोड़ने के साथ ही सीवर कनेक्शन देने की कार्रवाई की जाएगी। महानगर में सीवर लाइन डालने के दूसरे चरण का काम कांठ रोड पर पूरा किया जा चुका है। रामगंगा नदी में जाने से पहले शहर के गंदे पानी को शोधित करने के लिए चक्कर की मिलक में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से जल निगम द्वारा 25 एमएलडी...