एटा, नवम्बर 23 -- एटा, थाना जैथरा के गांव धुमरी निवासी रामरति पुत्री सुरेश चन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सात नवंबर को ससुरालीजनों से चल रहे वाद के मामले में तारीख करने आ रही थी। आरोप है कि पति राजू निवासी सौंहार थाना मलावन, राजेन्द्र शर्मा ने कचहरी रोड घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर गाली गलौच की। विरोध पर पिटाई कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। युवक पर हमला कर सामान फेंकने में रिपोर्ट एटा। कोतवाली देहात के गांव पूंठ निवासी देवेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 21 नवंबर को आरोपी मुहम्मद सलीम खा निवासी विजयनगर कोतवाली नगर सहित 12 लोगों ने बस स्टेंड पर आकर पिटाई की थी। हथठेला पलट दिया था। जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शु...