फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित न्यायिक परिसर में तारीख पर आई विवाहिता और उसके माता-पिता के साथ पति और उसके बड़े भाई ने मारपीट कर दी। सेंट्रल थाना पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका अपने ससुरालियों से विवाद चल रहा है। अपने मामले की पैरवी के लिए वह 22 जुलाई को सेक्टर-12 स्थित न्यायिक परिसर में आई थी। आरोप है कि इसी दौरान उसके पति दिवेश और उसके जेठ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसके और उसके माता-पिता के साथ मारपीट कर दी। उनके शोर मचाने पर वहां भीड़ जमा हो गई। किसी तरह वह और उसके माता-पिता वहां से बचकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को ...