सहारनपुर, अगस्त 28 -- दीवानी कचहरी में तारीख पर आई महिला बेहोश होकर गिर गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चर्चा रही कि दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद महिला बेहोश होकर गिरी है, लेकिन पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। दरअसल, गुरुवार दोपहर महिला दीवानी कचहरी परिसर में बेहोश होकर गिर गई। बताया जाता है कि महिला एक अदालत में किसी वाद के मामले की तारीख आई थी, लेकिन इससे पूर्व ही दीवानी कचहरी परिसर में वह बेहोश हो गिर गई। वहीं, चर्चा यह भी रही कि दो पक्षों कहचरी परिहिसर में कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला बेहोश हो गई, लेकिन पुलिस किसी भी तरह की कहासुनी होने की बात से इंकार कर रही है। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि जांच में सामने आया कि महिला गर्मी की वजह ...