लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट एरिया में बुधवार को पति से तलाक संबंधित विवाद के लिए तारीख पर आई महिला के साथ सौतन के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी राकेश कुमार की 28 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई। रीना ने बताया कि उनके पति राकेश ने बिना तलाक दूसरी शादी कर लिया है। पति और उनकी दूसरी पत्नी उन्हें प्रताड़ित करती है। इसके खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज कर रखा है। उसी मुकदमा के जिरह में शामिल होने के लिए कोर्ट आई थी। पहले से कोर्ट परिसर में मौजूद सौतन ने पति के सह पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुनः प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...