मेरठ, जून 29 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी एक विवाहिता शुक्रवार को कोर्ट में तारीख पर आई थी, तभी उसका पति साथियों के साथ पहुंचा और उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। माधवपुरम निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी गौरव नामक युवक से हुई थी। आरोप लगाया कि दहेज को लेकर पति और ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ छह साल पहले दहेज का मुकदमा कराया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति और ससुराल वालों ने उसके पिता की लाठी डंडों से पिटाई की और वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। शुक्रवार को वह मुकदमे की तारीख पर पहुंची थी तभी गौरव अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत थाना पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। एसपी सिटी का कहन...