बलिया, अक्टूबर 11 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जाम गांव में रामलीला के आठवें दिन शुक्रवार को रामलीला मैदान में भगवान राम से सुग्रीव मिलन, बाली वध, तारा विलाप और लंका दहन लीला का सजीव मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए देर शाम तक दर्शकों की भीड़ लगी रही। रामलीला मंचन के क्रम में सीता की खोज में घूम रहे प्रभु श्रीराम की मुलाकात हनुमान जी द्वारा बानर राज सुग्रीव से करायी गया। जहां सुग्रीव ने अपने भाई बाली के द्वारा उनकी पत्नी तारा को जबरदस्ती अपने पास रखने की पीड़ा सुनाई गई। तब प्रभु ने कहा कि पहले हम उस पापी बाली को मृत्यु दंड देकर राजपाट व पत्नी को वापस लौटाऊंगा, तब माता सीता की खोज होगी। इस प्रकार प्रभु राम ने बाली को मारने के लिए सुग्रीव को बाली को युद्ध के लिए ललकारने को कहा गया। फलतः युद्ध मैदान में बाली सुग्रीव के बीच मल्ल यु...