देवघर, अगस्त 26 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा के ताराबाद गांव में बजरंग युवा क्लब सदस्यों के बीच सरस्वती पूजा और गणेश पूजा को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया। रविवार को विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह की अध्यक्षता और राजू दास के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ताराबाद की महिलाएं, पुरुष एवं बजरंग युवा क्लब के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक में खुले तौर पर सभी पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी और आपसी सहमति से विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया गया। निर्णय लिया गया कि गणेश पूजा का आयोजन पूर्व की भांति हर वर्ष की तरह भव्य रूप से होता रहेगा। जानकारी के अनुसार ताराबाद में गणेश पूजा व सरस्वती पूजा के दौरान गांव के दो पक्षों के बीच आपसी खींचतान से विवाद उत्पन्न हो जा रहा था। जिससे कई बार विधि व्यवस्था बिगड़ने की...