मुंगेर, नवम्बर 15 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। एनडीए के प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद इस बार के विधानसभा चुनाव में तारापुर के विधानसभा के स्थाई निवासी तारापुर के विधायक बने सम्राट चौधरी एवं दूसरे मुंगेर के प्रत्याशी भाजपा के कुमार प्रणय जो तारापुर के मूल निवासी है। जीत के बाद तारापुर विधानसभा के झोली में दो दो विधायक को जीत हासिल हुई है। इससे तारापुर विधानसभा के मतदाताओं में दोहरी खुशी मिली है। इस इलाके में विकास की गति को तेज रफ्तार मिलने की उम्मीद मतदाता जताने लगे हैं। तारापुर इलाके का खड़गपुर क्षेत्र के लोगों को दोनों भाजपा विधायक से उम्मीद है कि अब रेल की पटरी जल्द ही खड़गपुर में भी देखने को मिलने वाली है। हालांकि लोगों के विश्वास पर कितना खरे उतरते हैं दोनों विधायक यह तो आने वाले समय ही बताएगा। मनोज कुमार रघु, मुकेश कुमार संदीज ...