मुंगेर, दिसम्बर 6 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर-खड़गपुर मार्ग स्थित चौरा नदी के उत्तर-पूर्व किनारे एक बगीचे के समीप शुक्रवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव नदी में मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तारापुर थाना को दी। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज तथा दरोगा अनिल कुमार सिंह वहां पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त लौना गांव निवासी स्व. उमेश प्रसाद यादव के चौथे पुत्र, 40 वर्षीय देवदत्त कुमार के रूप में हुई। मृतक की भाभी नीशा ने बताया कि देवदत्त रोजाना की तरह गुरुवार की दोपहर भोजन कर मजदूरी के लिए तारापुर बाजार गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। तभी सुबह सूचना मिली कि चौरा नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही चचेरी हम सब यहां पहुंचे, जहां नदी किना...