मुंगेर, दिसम्बर 13 -- तारापुर,निज संवाददाता। शुक्रवार को हिन्दुस्तान में तारापुर में न्यायालय निर्माण के लिए हो जमीन अधिग्रहण शीर्षक से छपी खबर के बाद प्रशासन हड़कत में आया। सीओ संतोष कुमार ने बताया सोनडीहा मौजा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज की जाएगी। उन्होंने बताया कि जमीन से संबंधित आवश्यक कागजातों के सत्यापन का कार्य जारी है। सीओ ने बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के साथ ही प्रस्तावित रिंग रोड के लिए रणगांव,धोनी, रंनगांव, मानिकपुर, रामपुर,विषय,मधुरा,सतखरिया और सोनडीहा सहित कई मौजा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज की गई है। बिहमा-बंशीपुर रिंग रोड खंड में बिहमा,काजीचक, गोगाचक, तारापुर, औरंगा, गाजीपुर तथा धोबई मौजा शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित मौजों की जमाबंदी पंजी अपडेट क...