मुंगेर, जनवरी 7 -- तारापुर, निज संवाददाता। सुरेंद्र आईटीआई माधोडीह द्वारा आयोजित तारापुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को माधोडीह खेल मैदान पर 10-10 ओवरों के तीन बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पहला मुकाबला राजगुरु- 11 और पीडीएमसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजगुरु 11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीएमसी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में 18 गेंदों पर 62 रन बनाने वाले कन्हैया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले म...