गिरडीह, जून 7 -- ताराटांड़। बकरीद पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर शुक्रवार शाम ताराटांड़ थाने की पुलिस बल ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया। ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी के नेतृत्व में ताराटांड़ पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर जिला प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले से परहेज करे और सतर्क रहें। कहा कि कोई भी आपत्ति जनक मैसेज सोशल मीडिया पर आते है तो उसकी पुष्टि कर ले या पुलिस को सुचित करे, अफवाह ना फैलाये। कहा कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी...