गिरडीह, मार्च 14 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। होली व रमजान पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर गुरुवार शाम ताराटांड़ पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया। ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी के नेतृत्व में ताराटांड़ पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे का भ्रमण किया गया और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि रंगों का त्योहार यह पर्व होली सभी लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर मनाएं। शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद है। मौके पर काफी संख्या में ताराटांड़ पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...