गिरडीह, अगस्त 29 -- ताराटांड़। ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत के निमाटांड़ गांव के समीप उसरी नदी के बीच मे शुक्रवार दोपहर को पत्थर मे फंसा एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसरी नदी मे नहाने गये ग्रामीणों ने देखा कि उसरी नदी के बीच पत्थर मे फंसा एक व्यक्ति का शव अटका हुआ है। जिसे देख ग्रामीणों ने ताराटांड़ पुलिस को सूचना दी। सुचना पाकर ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी अपने दल-बल के साथ निमाटांड गांव के समीप उसरी नदी पहुंचे। जहां ताराटांड़ पुलिस ने उसरी नदी के पत्थर मे फंसे शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है। शव पुरूष का है। ताराटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि निमाटांड़ गांव के समीप उसरी नदी के बीच पत्थर मे फंसा शव को देखा गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल...