गिरडीह, जून 3 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। बकरीद त्योहार में शांति एवं सौहार्द को लेकर ताराटांड़ थाना परिसर में सोमवार दोपहर तीन बजे शांति समिति की बैठक ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने बकरीद पर्व के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइंस की जानकारी दी। कहा कि बकरीद त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों से त्योहार में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की। वहीं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अपने विचार रखे। बैठक में तार...