गिरडीह, सितम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह फैक्ट्री ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पलकिया गांव में संचालित था। गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो उत्पाद विभाग के टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री को सोमवार को ध्वस्त किया गया है। दरअसल अधीक्षक उत्पाद (मु.), आबकारी खुफिया ब्यूरो, झारखण्ड, रांची को इस अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर अधीक्षक उत्पाद (मु.) द्वारा एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। टीम में गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो के उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं जवानों को लगाया गया था। टीम ने छापामारी की तो मौके पर नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला स्पिरिट सहित बना हुआ अवैध शराब एवं अन्य अवैध उत्पाद प्रदर्श बरामद किया गया है। यह नकली...