बोकारो, सितम्बर 13 -- भंडारीदह। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अन्तर्गत एसडीओसीएम परियोजना के तारमी रेलवे साइडिंग परिसर से शुक्रवार को सीआईएसएफ ने छापामारी अभियान चलाकर दो टन अवैध कोयला सहित एक स्कूटर बरामद किया गया। स्कूटर को चन्द्रपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि कोयला को सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द किया गया। इस अभियान का नेतृत्व उप कमांडेंट गारा अभिलाष और सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर ने किया। उप निरीक्षक एचके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, मुकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक संदीप कुमार तथा अन्य जवान भी शामिल रहे। गौरतलब है कि कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी के निर्देश पर सीआईएसएफ की छापामारी लगातार जारी है, जिससे कोयला चोरों में भारी दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...