टिहरी, दिसम्बर 7 -- त्रिवेणी कौथिग की छठी सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक गुसाईं बंधु (पदम और रवि गुसाईं) ने शानदार प्रस्तुतियों से मन मोहा। वहीं प्रख्यात ढोलवादक उत्तम दास ने एक साथ ढोल-दमाऊं बजाकर उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। महोत्सव में गढ़वाली कवि संदीप छिलबट ने शानदार चुटकुलों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। बीती देर शाम को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित त्रिवेणी कौथिग की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व जिला पंचायत सदस्य दर्शनी रावत, समाजसेवी सुषमा उनियाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाने चाहिए। अगले साल इस महोत्सव को और भव्य रूप देने की अपील की। पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि यह पहला प्रयास था, जिसे आगे और आकर्षक और राज्य स्तरीय बनाने का प्रयास रहेगा। इसके बाद लोकगायक पदम गुसाईं और रव...