सीतापुर, मार्च 19 -- सीतापुर, संवाददाता। पुराने शहर के मोहल्ला बंगला मे साढ़े सात बजे इंशा की नमाज़ के बाद इमामे जुमा मौलाना इश्किया हुसैन ने मजलिस खिताब की। मौला अली की शहादत के बारे में बताया कि दुश्मन ने किस तरह मस्जिद मे मौला अली के ऊपर ज़रबत लगाई और उनके ऊपर नमाज पढ़ते वक्त पीछे से वार किया। उसी शहादत के अवसर पर शिया समुदाय के लोग इस्लामी तारीख 19वीं रमज़ान से लेकर 21वीं रमज़ान तक शबे मनाकर मौला अली की शहादत के अवसर पर शहर से लेकर आसपास के कस्बो और गांव में ताबूत निकालते और मातम करते हैं। मजलिस के बाद शिया समुदाय के लोगों ने शब में ताबूत निकाला व सीना जनी का मातम किया। जुलूस कदमी रास्ते से होता हुआ मोहल्ला कजियारा बड़े इमाम बाड़े पहुंचा। जहां पर असगर रजा ने मौला अली के माएब बयां किए। इस मौके पर सादिक रज़ा, अकबर रजा, मंज़र रिज़वी, नज़...