अलीगढ़, नवम्बर 13 -- ताबड़तोड़ फायरिंग, 1.80 लाख रुपये लूटे खैर, संवाददाता। कस्बे के टेंटीगांव रोड स्थित गांव बिरौला के पास निर्माणाधीन शीतगृह पर बुधवार की दोपहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 1.80 लाख रुपये लूट लिए। फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, खैर के मोहल्ला ब्लॉक कॉलोनी निवासी अजीत चौधरी का बिरौला के पास कोल्ड स्टोरेज निर्माणाधीन है। बुधवार को बिरौला निवासी एक युवक अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान चारपाई पर रखे 1.80 लाख रुपये उठा ले गए। घटना को मजदूरों को रुपये बांटते समय बदमाशों ने अंजाम दिया। उन्हें पकड़ने की कोशिश करने पर बदमाशों ने मजदूरों पर भी फायरिंग की, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दुष्यंत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर प...