देहरादून, दिसम्बर 1 -- साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'कादंबरी' ने जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय साहित्यकार अलंकरण समारोह-2025 में दून निवासी साहित्यकार तापस चक्रवर्ती को उनके उत्कृष्ट यात्रा-वृत्तांत लेखन के लिए 'साहित्य सरस्वती सम्मान' से प्रदान किया है। तापस को सम्मान-चिह्न के साथ पुष्प-माला, मोतियों की माला, स्फटिक शिवलिंग, रुद्राक्ष तथा शॉल भेंट किया गया। तापस चक्रवर्ती वर्तमान में केंद्रीय जीएसटी में सहायक आयुक्त पद पर कार्यरत रहने साथ ही साहित्य-साधना में भी जुटे हुए हैं। वह अब तक पांच यात्रा-वृत्तांत लिख चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...