हजारीबाग, जुलाई 9 -- चरही, प्रतिनिधि चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत बिराखाप गांव में तापस सोरेन का 17वां शहादत दिवस मनाया गया। उनके कब्र पर पत्नी दशमी टुडु ,बेटा समीर सोरेन, बेटी सुमंती सोरेन सहित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। मौके पर लोगों ने तापस सोरेन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा तापस सोरेन का नाम रहेगा का नारा लगाए गए। बिराखाप गांव के पश्चात महिला-पुरुष रैली के माध्यम से कासियाडीह होते हुए चरही बाजार टांड तापस सोरेन के स्मारक पहुंचे। मौके पर मांडू विधानसभा पूर्व प्रत्याशी आनंद सोरेन ने कहा कि तापस सोरेन से हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है उन्होंने कहा कि हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...