वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इस वर्ष शुरुआत में तो नहीं, लेकिन जाते-जाते ज्येष्ठ महीना अपना तेवर दिखा रहा है। मंगलवार को करीब 11 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली पुरवा हवा के चलते पारा 43 डिग्री के पास जाकर ठिठक गया, लेकिन हीट इंडेक्स 50 के पार जाने से लोगों को 45 डिग्री से ज्यादा तापमान की गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि मौसम और कृषि वैज्ञानिक दोनों इसे मानसून के लिए अनुकूल बता रहे हैं। मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी के अनुसार एक-दो दिन मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं। इसके बाद तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबादी हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी की हवा से लू चलती है, लेकिन इस बार जून में लगातार उत्तर-पूर्वी या दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है। इससे नमी का प्रतिशत तापमान के अनुसार नहीं घट रहा है। मंगलवार को नमी का अध...