हापुड़, जुलाई 8 -- हापुड़ में तापमान कम होने के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश की बूंदे नहीं गिरी। दोपहर में धूप खिली, जिससे उमस बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसी कमरे से बाहर निकलते ही पसीना टपकने लगा। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हापुड़ में अभी बारिश काफी कम हुई है, लेकिन रोजाना ही कभी आसमान में बादल तो कभी धूप खिल रही है। इससे लोगों को कभी मौसम सुहाना होने तो कभी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह से दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे, एक दो बार कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन अच्छी बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। दोपहर करीब दो बजे मौसम साफ होने लगा और धूप खि...