अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। तापमान में गिरावट ने बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। मौसमी बुखार लोगो को सीने में जकड़न के साथ आ रहा है। जिला अस्पताल में शनिवार को 841 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें 400 के लगभग मरीज फिजीशियन से सम्बंधित थे। जिसमें ज्यादातर ने खुद को मौसमी बुखार होने की जानकारी दी थी। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि इस मौसम में सबसे ज्यादा मरीज सीने में जकड़न, सांस, बुखार, पेट की समस्याओं के आ रहे है। टायफाइड के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। वायरल फीवर इम्यूनिटी के आधार पर असर करता है। हर बार वायरल फीवर के तरीके में परिवर्तन होता है। हर व्यक्ति की इम्यूनिटी अलग-अलग होती है। जब किसी की इम्यूनिटी सही होती है। तो उसका वायरल फीवर जल्द ठीक हो जाता है। जिसकी इम्यूनिटी कमजोर होती...