रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर। हल्की बूंदाबांदी से मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों ने उमस से राहत ली। अगले दो तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार को सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद अधिकतम तापमान 33.1 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मंगलवार को तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही। जीबी पंत विवि के निदेशक शोध डॉ. एएस नैन ने बताया कि मंगलवार का अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की आर्द्रता 92 प्रतिशत और दोपहर की आर्द्रता 75 प्रतिशत रही। 8.8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्व दिशा से हवा चलीं। उन्होंने बताया कि अगले दो तीन दिन तक हल्की बारिश की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...