मुजफ्फर नगर, मई 26 -- पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है। बारिश व तेज हवा की वजह से तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है। रविवार को सुबह के समय हुई तेज बारिश के बाद पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे।उधर सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप निकली लेकिन हवा में भी नमी बनी हुई थी, जिससे गर्मी अधिक नहीं रही। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि दिन में करीब 12 बजे सूरज ने काफी गर्मी पैदा कर दी थी,लेकिन हवा में नमी होने के कारण भीषण गर्मी से राहत मिली। उधर बाजारों में ग्राहकों के होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे। सड़कों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों तथा ई-रिक्शाओं की आवाजाही अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही। लोग अपने काम को निपटाने के लिए बाहर निकले और आराम...