फतेहपुर, अप्रैल 3 -- फतेहपुर, संवाददाता। तापमान बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। तेज धूप से त्वचा रोगियों की संख्या दोगुना हो गई है। गर्मी के चलते पसीना अधिक आने के कारण दाद-खाज, खुजली, फोड़ा, फुंसी, फंगल इंफेक्शन और एलर्जी के मरीजों की संख्या दोगुना हो गई है। अप्रैल महीने में इस साल पिछले साल की तुलना में तापमान अधिक है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। जो पिछले साल से करीब सात डिग्री अधिक है। बढ़े हुए तापमान का असर यह है कि लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में बुधवार को सर्दी, जुकाम के मरीजों के साथ त्वचा रोगियों की ओपीडी में लंबी लाइन लगी रही। अधिकतर मरीजों को दाद, खाज, शरीर के जोड़ वाले स्थानों पर खुजली, दाने और चक्कते की समस्या थी। पसीना रुकने से बढ़ती है समस्या मेडिकल कालेज में...