गोंडा, नवम्बर 27 -- गोण्डा, संवाददाात। नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में अब आने वाले दिनों में सर्दी बढती जाएगी। इसका असर गुरुवार सुबह जिले में देखने को मिला। भोर से सुबह 10 बजे तक आसमान पर बादल और वातावरण में धुंध देखी गई। जिनके असर से सुबह के समय घर से बाहर निकलने वालों को गलन का अहसास हुआ। हालांकि दिन की खिली धूप में तापमान में 12 डिग्री की बढोत्तरी से राहत जरुर मिली। गु़रुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार देश के अलग अलग हिस्सों पर सक्रिय मौसमी सिस्टमों का प्रत्यक्ष प्रभाव तो जिले में देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अब धीरे धीरे न्यूनतम तापमान में कमी होनी शुरु होने के संकेत मिलने लगे हैं। अनुमान है कि अगले सात आठ दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। जिसके प्रभाव ...