नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की हाई-फाई लाइफस्टाइल दर्शकों के बीच खूब डिसकस की जा रही है। पहले वह बता चुकी हैं कि उनके घर के आगे 5 स्टार और 7 स्टार होटल भी सस्ते लगेंगे। अब एक क्लिप वायरल है जिसमें तान्या ने बताया कि उनके घर पर लिफ्ट और बहुत से इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रुमेंट्स हैं फिर भी बिजली का बिल सिर्फ 600 रुपये आता है। तान्या ने ये भी बताया कि उन लोगों के खर्चे बहुत कम हैं क्योंकि सब कुछ उनके परिवार से ही आता है।बताया कैसे आता था 600 बिल क्लिप में तान्या बताती हैं, 'जैसे इलेक्ट्रिसिटी का बिल आता होगा यहां पर बहुत।' अमाल बोलते हैं, हां-हां फुल। तान्या बताती हैं, 'हमारा सोलर प्लांट है वहां, हम खुद सरकार को बिजली देते हैं, हमारा बिजली का बिल आता है 600 रुपये। मतलब पूरे साल का भी 5000 नहीं आता।' तान्या की बात सुनकर ...