गोपालगंज, मई 23 -- कुचायकोट। मांझा प्रखंड के धनखड़ गांव निवासी तानिशा जुनैद ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर मिजोरम सैनिक स्कूल में प्रवेश पाया है। तानिशा जुनैद अख्तर की पुत्री है। सफलता के बाद गांव में खुशी की लहर है और बधाइयों का तांता लगा है। तानिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा शरीफ आलम को दिया और कहा कि वह देश की सेवा कर दूसरी सोफिया कुरैशी बनना चाहती हैं। वह देश का नाम रोशन करेंगी। ग्रामीणों और शिक्षकों ने तानिशा की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...