गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- - वृंदा क्रिकेट मैदान पर हुआ वृंदा कप टूर्नामेंट का आयोजन गाजियाबाद, संवाददाता। वृंदा क्रिकेट मैदान पर चल रहे वृंदा कप टूर्नामेंट में सोमवार को तानिया क्रिकेट अकादमी और एनएसजी अकादमी के बीच मैच हुआ। मैच में तानिया क्रिकेट अकादमी ने 179 रन से जीत हासिल की। तानिया क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में पांच विकेट खोकर 301 रन बनाए। कृष्णा पौसवाल ने 108 रन की पारी खेली, हर्षदीप ने 49 और रितेश ने 43 रन बनाए। विरोधी टीम से अक्षर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएसजी अकादमी की टीम 23 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अक्षर ने 37 और प्रथम ने 28 रन का योगदान दिया। तानिया अकादमी से गेंदबाजी में कृष्ण पौसवाल ने तीन विकेट लिए। कृष्णा पौसवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...