भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर। नाथनगर विद्युत सबडिवीजन के अंतर्गत तातारपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा नाथनगर रोड में केबल बदलने और व्यवस्थित करने का कार्य किया जाएगा। यह शटडाउन सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर के 3 बजे तक रहेगा। विभाग ने बताया कि नए केबलों को पहले ही बिछा दिया गया था और आज इन केबलों को खंभों (पोल) पर चढ़ाने का काम किया जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध है किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...