गाजीपुर, जुलाई 24 -- गाजीपुर (रेवतीपुर)। बिहार को जोडने वाली ताडीघाट-बारा नेशनल हाइवे-124 सी का विशेष मरम्मत का काम शुरू हो गया है। एनएच के अधिकारियों के मुताबिक हाइवे की चौड़ाई दोनों ओर एक-एक मीटर बढ़ाई जाएगी। इसके लिए मशीनों से गड्ढा खोदकर उसमें ब्लास्ट डालने का काम तेजी से जारी है। साथ ही हाइवे के क्षतिग्रस्त हो चुके स्लैब को ड्रील मशीन से तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके बाद नए तरीके से आरसीसी ढलाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक हाइवे की पहले चौड़ाई 14 मीटर थी, जो इस काम के पूरा होने के बाद बढकर 16 मीटर हो जाएगी, जिसके बाद इस मार्ग से हर तरह के वाहनों का आवागमन बेहतर तरीके से दिन रात हो सकेगा, साथ ही जाम का भी झंझट नहीं रहेगा। 2023 में नेशनल हाइवे डिवीजन वाराणसी ने मार्ग के चौड़ीकरण, अगले पांच साल तक देखरेख, मरम्मत, सुंदरीक...