गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ताड़ीघाट मल्लाह बस्ती में नहर का पानी घरों में घुसने की घटना के बाद बुधवार को देवकली सिंचाई विभाग खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता राजेंद्र चौधरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बस्ती के समीप स्थित जर्जर क्रास रेगुलेटर (लोहे का बड़ा फाटक) का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंद फाटक को अविलंब खोल दिया जाए, ताकि खेतों और घरों में भरा पानी गंगा नदी में निकल सके और ग्रामीणों को जलजमाव से राहत मिले। निर्देश मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम फाटक खोलने में जुट गई। इसके साथ ही उन्होंने पुराने और जर्जर फाटक की जगह नया क्रास रेगुलेटर बनाने के लिए तत्काल एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व प्रधान दीपक सिंह और ग्रामीणों...