अल्मोड़ा, जून 30 -- ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं फिर बढ़ने लगी हैं। डौडाखाला सोला निवासी ललित मोहन भट्ट ने उप राजस्व निरीक्षक अंकित बड़ोनी को सूचना दी कि 26 जून को वह घर से बाहर थे। इसी रात्रि चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ दिए हैं। उन्होंने बताया कि वह हल्द्वानी और गांव आते जाते रहते हैं। उप राजस्व निरीक्षक ने बताया कि ताले तोड़े गए हैं, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...