हरिद्वार, सितम्बर 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री कृष्णा नगर रामलीला कमेटी की रामलीला में दूसरे दिन दर्शकों के सामने श्रीराम जन्म और ताड़का वध का शानदार मंचन किया गया। रामलीला की शुरुआत राजा दशरथ द्वारा बच्चों के लिए यज्ञ करने और राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के जन्म से हुई। दशरथ के अभिनय में भोला सहगल, राम की भूमिका प्रभुवत वालिया, लक्ष्मण की भूमिका अजय दरगन ने निभाई, जबकि ताड़का और असुरों की भूमिका कार्तिक, जतिन, कुशाग्र, पार्थ अरोरा और अंकुर शर्मा ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...